शिमला। हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला जिले के तहत आते पुलिस थाना रामपुर के तहत अपर डकोलढ में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया गया कि यह हादसा इतना दर्दनाक था कि कार सवार एक युवक की मौके पर ही जान चली गई।
करीब 120 से 140 मीटर लुढ़क गई कार
वहीं, हादसे का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि अप्पर डकोलढ़ में आरकेजेआर के स्टोर के पास देर शाम को एक ऑल्टो कार एचपी 26-1966 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 120 से 140 मीटर लुढ़क गई।
इस हादसे में कार चालक सुनील कुमार पुत्र गोपाल सिंह गांव यंग्पा द्वितीय तहसील निचार की मौके पर ही जान चली गई। हादसे की पुष्टि एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर कायथ ने की है। इसके साथ ही बताया है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks