मंडी। हिमाचल प्रदेश में बीते कल आधा दर्जन से अधिक बड़े हादसे हुए, जिअमें कई लोगों की जान गई। वहीं, रात होते-होते प्रदेश के मंडी जिले में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि यहां बुधवार रात को हुए इस हादसे में मारे गए सभी लोग स्थानीय हैं।
मामले का पता चलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही मामले की पड़ताल भी शुरू कर दी गई है। बताया गया कि यह हादसा निहरी तहसील के तहत जरल पंचायत के ओड़ीधार क्षेत्र में पेश आया। बताया गया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
सुंदरनगर के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने हादसे की पुष्टि की है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।
मृतकों की पहचान
- बुद्धी सिंह (34) सुपुत्र रोशन लाल गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदरनगर,
- हेमराज (37) पुत्र मोहनलाल गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदरनगर,
- कुशाल सिंह (37) पुत्र गोविंद सिंह गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदरनगर,
- यादव (33) सुपुत्र दिल्लू राम गांव घेरा डाकघर निहरी तहसील सुंदरनगर,
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks