ऊना। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार के मामलों में भारी वृद्धि देखने को मिली है। ताजा मामला सूबे के ऊना जिले के अंतर्गत आते उपमंडल अंब से रिपोर्ट किया गया है। जहां पर एक विवाहिता महिला के साथ उसी के गांव में रहने वाले एक युवक ने बलात्कार जैसी शर्मनाक वारदात को अंजाम दे डाला।
बताया गया कि यह वारदात उस वक्त हुई जब महिला जंगल में बकरियां चराने गई हुई थी। इसी दौरान गांव में रहने वाला रजत कुमार नामक एक युवक वहां आ धमका और उसके साथ गलत हरकत की। अब पुलिस ने महिला की शिकायत पर महिला का मेडिकल करवाने के बाद आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आवाज सुनकार आया जेठ और चंगुल से छुड़ाया
महिला ने बताया कि वारदात के दौरान जब वह जोर से चिल्लाई तो पास ही पत्ते काट रहा उसका जेठ उसकी आवाज सुनकर मौके पर आया और उसे आरोपित के चंगुल से छुड़वाया। लेकिन तब तक आरोपित उसकी अस्मत लूट चुका था।
महिला की मानें तो आरोपित ने उसे बचाने आए उसके जेठ को भी अपने कुत्ते से हमला करवाकर कटवाया है। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपित युवक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks