बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशा तस्करी के मामलों के बीच सूबे की पुलिस का भी एक्शन जारी है। इसी कड़ी में सूबे के बिलासपुर जिले स्थित स्वारघाट के पास पुलिस ने 6 नशेड़ी युवकों को भारी में मात्रा में चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 किलो 658 ग्राम चरस बरामद की है। बरामद नशे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 लाख से अधिक की बताई जा रही है। पता चल है कि ये सभी युवक कार में सवार थी और कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे। इस दौरान स्वारघाट के मुख्य चौक पर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सुबह के समय करीब 4:35 पर कार को वहां से गुजरते देखा।
इस दौरान पुलिस द्वारा रोके जाने पर सभी आरोपी घबरा गए और पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने के बाद कार से नशे की खेप बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए सभी युवक उत्तर प्रदेश और गुजरात के निवासी हैं। डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी हिरासत में ले ले गए हैं और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आरोपियों की पहचान
- करण श्रीवास्तव (21) पुत्र राजेश श्रीवास्तव नारायणपुर थाना घाटलोडियां जिला अहमदाबाद,
- रक्षित जेठवा (29) पुत्र रविकांत जेठवा निवासी अडवन गांव सूरत,
- मोहम्मद जिसान (24 पुत्र मजहर शेख मुरादाबाद (UP),
- पंकज उमेश सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासी चांदखेड़ा अहमदाबाद,
- आदर्श सिंह (29) राजपूत पुत्र राजेश सिंह निवासी थाना चांदखेड़ा अहमदाबाद (गुजरात),
- कासिम उस्समानी (29 )पुत्र शहाबुद्दीन उस्समानी सोयब नगर सूरत (गुजरात)
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks