कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच सूबे के कांगड़ा जिले से ताजा अपडेट सामने आ रही है। जहां पेश आए एक दर्दनाक सड़क हादसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की जान चली गई। बताया गया कि यह हादसा इंदौरा क्षेत्र में पेश आया।
ट्रैक्टर को पास देते वक्त स्कूटी हुई स्किड और नीचे आ गई महिला
मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर के टायर की चपेट में आने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मौत हुई है। हादसे के वक्त वह स्कूटी के पीछे बैठी हुई थी। मृतका की पहचान बबीता पत्नी मलकीत के तौर पर की गई है, जो कि खंड इंदौरा के घोड़न गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ-साथ बीएलओ के पद पर तैनात थीं।
बताया गया कि हादसे के समय वो स्कूटी पर सवार होकर इंदौरा एसडीएम कार्यालय की तरफ जा रही थी। इस बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर को पास देने के चक्कर में स्कूटी स्किड हो गई और नीचे गिरते ही बबिता का सिर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया।
हेल्मेट पहना होता तो बचाव हो सकता था
वहीं, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यदि बबीता ने हेल्मेट पहना होता तो बचाव हो सकता था।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks