सोलन। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है। सूबे में होने वाले अधिकतर हादसे तेज रफ़्तार और लापरवाही के कारण पेश आते हैं। इसके बावजूद भी सूबे के वाहन चालक तेज रफ़्तार वाहन चलाने से बाज नहीं आते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
इसी कड़ी में ताजा मामला प्रदेश के सोलन जिले स्थित मानपुरा के तहत मानकपुर के पास पेश आया। जहां पर एक एक तेज रफ्तार बाइक सड़क के दाईं ओर खड़े टैंकर के पिछले हिस्से से जा भिड़ी। इसी हादसे के दुरान बाइक पर दो लोग सवार थे। इस हादसे में दोनों बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गए।
अस्पताल भी ले जाया गया पर नहीं बचा विक्रम
इसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। नालागढ़ अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों घायलों में से एक की जान चली गई, जबकि एक अन्य शख्स अभी भी इलाजरत है। मामले का पता चलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान विक्रम सिंह पुत्र भूप राम निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। वहीं, घायल का नाम भीमसेन बताया जा रहा है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks