शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले स्थित रामपुर उपमंडल से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल, उपमंडल के तहत पड़ते अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र की काशापाट पंचायत की एक स्कूली छात्रा के पहाड़ी से गहरी खाई में गिर जाने की वजह से मौत हो गई।
बताया गया कि यह हादसा उस वक्त पेश आया, जब छात्रा अपनी सहपाठी छात्रा के पास नोट्स लेने गई थी। इसी दौरान डंडोल के पास उसका पैर फिसल गया और छात्रा गहरी खाई में जा समाई। बताया गया कि अधिक उंचाई से गिरने के कारण उसके शरीर पर काफी चोटें आई थीं और मौके पर ही उसका निधन हो गया।
12वीं कक्षा में पढ़ती थी
जान गंवाने वाली छात्रा गांव काशा निवासी थी, जो माध्यमिक पाठशाला काशापाट में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी। वहीं, मामले का पता चलने के बाद पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल भेजा गया है।
डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि की है। इसके सतह ही उन्होंने ने बताया कि मामले की शीघ्र छानबीन की जाएगी। पुलिस इस बारे में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks