कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के युवाओं के पास नौकरी हासिल करने का एक शानदार मौका है। दरअसल, सूबे के कांगड़ा जिले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में बद्दी की नामी कंपनी डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज लिमिटेड 11 फरवरी को रोजगार मेला लगाएगी।
यहां मेडिकल या नॉन मेडिकल से वर्ष 2021 में 12वीं पास और 18 से 20 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को रोजगार मिलेगा।
कब होगा इंटरव्यू
कैंपस साक्षात्कार सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे।
किस पद पर मिलेगी जॉब
चयनित होने पर कंपनी टेक्निकल ट्रेनी के तौर पर नौकरी देगी।
इन युवाओं को भी मौका, ये हैं शर्तें
कंपनी चितकारा विश्वविद्यालय से फार्मास्युटिकल साइंसेज में बीएससी डिग्री करने का भी मौका देगी। चयनित युवा तीन कार्य शिफ्टों (ए, बी और सी) के साथ संचालन में तैनात किए जाएंगे। दो साल का छात्रावास रहना और कंपनी प्रायोजित स्नातक होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की स्थायी नियुक्ति बद्दी यूनिट में होगी।
इंटरव्यू की तारीख और कौन ले सकता भाग
कैंपस साक्षात्कार में 10 फरवरी, 2002 से 10 फरवरी, 2004 के बीच जन्म लेने वाले युवा भाग ले सकते हैं। 12वीं की परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ मेडिकल या नॉन मेडिकल में वर्ष 2021 में पास की हो।
क्या होगा वेतनमान
चयनित युवाओं को वार्षिक 1.60 लाख सीटीसी सैलरी मिलेगी।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को 10वीं, 12वीं के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा पैन, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, हिमाचली प्रमाणपत्र (सभी ओरिजिनल और एक सेट छाया प्रति) और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाने होंगे।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks