शिमलाः हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने के चलते आज एक निजी बस बर्फ में फिसलने के कारण खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई। अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। मामला प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित उपनगर टूटू के ढांड़ा कस्बे का है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज दोपहर के समय एक निजी बस शिमला की ओर आ रही थी। इस बीच जब वे ढांडा के पास पहुंचे तो बर्फ के कारण हुई फिसलन के चलते बस स्किड हो गई।
इस वजह से बस सड़क से नीचे की ओर झुक गई। हालांकि, गनीमत यह रही की बस खाई में नहीं लुढ़की नहीं तो कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। हादसे के वक्त बस में चालक व परिचालक ही मौजूद थे।
राजधानी में हुई बर्फबारी
बता दें कि राजधानी शिमला में हुई भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों पर कई वाहन व बसें फंसी हुई हैं। इसके अलावा ताजा हिमपात के कारण शिमला-चंडीगढ़ व शिमला-मंडी नेशनल हाइवे भी अवरुद्ध हो गया है। कई इलाकों में पेड़ गिरने के कारण बिजली सेवा भी ठप पड़ी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबकि अभी तक शहर में एक फुट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है और अभी भी बर्फ़बारी का दौर जारी है। इस संबंध में स्थानीय प्रशासन की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks