मंडी/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के मौत की खबर सामने आई है। घटना बल्ह थाना क्षेत्र के अंर्तगत लेदा-हल्यातर मार्ग स्थित चहड़ी (गलचु नाला) की बताई जा रही है।
100 फिट गहरे नाले में गिरी सूमो:
मिली जानकारी के अनुसार मंडी जिला के बल्ह तहसील अंतर्गत गांव दसेहड़ा निवासी तीन व्यक्ति टाटा सूमो (HP 63A 1094) से कुल्लू गये थे।
वापसी के दौरान देर रात करीब 10 बजे जैसे ही उनकी गाड़ी घर से कुछ ही दूरी स्थित गलचु नाला के पास पहुंची तो ड्राइवर का गाड़ी पर से नियंत्रण खत्म हुआ और गाड़ी सड़क से करीब 100 फिट गहरे नाले में जा गिरी।
पुलिस ने दिया ये बयान:
स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने एक व्यक्ति देवराज को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो अन्य घायल का उपचार शुरू किया गया।
हादसे की पुष्टि करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक मंडी विवेक चौहल ने बताया कि देवराज (51 वर्ष) पुत्र सीता राम की मौत हो गई है। वहीं, उसी गांव के दो अन्य व्यक्ति पूर्ण चंद व गाड़ी चालक लालमन घायल हुये है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks