मंडीः हिमाचल प्रदेश में एक 20 वर्षीय युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की खबर सामने आई है। मामला प्रदेश के मंडी जिले के तहत आते सुंदरनगर उपमंडल के घनोटू पुलिस थाना का है।
पिता ने दी शिकायत
इस संबंध में अमन कुमार पुत्र बसंत लाल निवासी गांव महादेव तहसील सुंदरनगर ने अपने बेटे के लापता होने पर घनोटू पुलिस थाना में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसका 20 वर्षीय बेटा बीते 8 फरवरी को किसी को बिना कुछ बताए कहीं चला गया था। इस बीच 24 फरवरी तक वह मैसेज करता रहा परंतु इसके बाद बेटे से कोई संपर्क नहीं हो पाया। इस वजह से परिवारजन काफी परेशान हैं।
पुलिस कर रही जांच
मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले के संबंध में केस दर्ज कर युवक को तलाशना शुरु कर दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी दिनेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks