शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि प्रदेश में नर्सों के 800 पद रिक्त हैं। 238 पदों को बैचवाइज भरा जा रहा है। सीधी भर्ती भी जल्द शुरू की जाएगी।
सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। नशे की रोकथाम के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर भी नीति बनाई जा रही है।
विधायक आशीष बुटेल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री राजीव सैजल ने आगे बताया कि प्रदेश में दो सरकारी और 77 गैर सरकारी नशा मुक्ति केंद्र कार्य कर रहे हैं। कुछ केंद्रों में प्रतिबंधित दवाओं के इस्तेमाल और मारपीट के मामले सामने आए हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कंडाघाट में राज्य स्तरीय नशा मुक्ति केंद्र बनाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks