कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्पॉट बीड़ बिलिंग में उड़ान भरते वक्त पेश आए हादसे के कारण एक पायलट तथा पर्यटक की मौत की खबर सामने आई है। एक अन्य पायलट घायल बताया जा रहा है। मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित धर्मशाला की बीड़ घाटी का है।
मृतकों की पहचान पायलट राकेश कुमार (29 वर्ष) निवासी बीड़ तथा पर्यटक आकाश अग्रवाल (31 वर्ष) निवासी विजय नगर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। जबकि पायलट विकास कपूर (34 वर्ष) हादसे में गंभीर रुप से घायल हुआ है।
ग्लाइडर में फंसी बाजू:
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा बीते कल यानी मंगलवार शाम 4:30 बजे के करीब पेश आया है। जब पर्यटक आकाश पायलट विकास कपूर के साथ उड़ान भर रहे थे। इस दौरान उनकी मदद करते वक्त राकेश कुमार की बाजू ग्लाइडर में फंस गई। इस कारण ग्लाइडर असंतुलित हो गया।
इस वजह से आकाश तथा राकेश दोनों ही 25 से 30 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गिए। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। जबकि पायलट विकास कपूर को घायल अवस्था में टीएमसी पहुंचाया गया जहां से उन्हें आगामी उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है।
जांच के निर्देश जारी:
मामले की पुष्टि करते हुए बैजनाथ के एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम करावया जाएगा।
डीसी कांगड़ा व आपदा प्रबंधन विभाग के चेयरमैन डॉ निपुण जिंदल ने बीड़ बिलिंग में हुए हादसे को लेकर बैजनाथ के एसडीएम को न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मामले से संबंधित रिपोर्ट को एक सप्ताह के भीतर पेश करने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks