शिमला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तो आज गजब ही खेल कर दिया। दरअसल, आज गुरुवार को बोर्ड की तरफ से ली गई 11वीं कक्षा की रसायन विज्ञान की परीक्षा में कक्षा 12वीं प्रश्न लिए। जी कि छात्रों के लिए बाउंसर के सामान थे।
अब इस पर विद्यार्थियों का कहना है कि परीक्षा में पाठ्यक्रम के बाहर से प्रश्न आए थे। विद्यार्थियों के अनुसार कुछ गलतियां भी प्रश्नपत्र में थी। 11वीं कक्षा की परीक्षा में 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से प्रश्नपत्र डाले गए।
शिक्षक और बोर्ड के लोगों ने यह बात कही
एक शिक्षक से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि बोर्ड की वेबसाइट पर दर्शाए गए ब्लू प्रिंट के अनुसार प्रश्नपत्र नहीं है। ऐसे में विद्यार्थी परीक्षा के समय दिक्कत में रहे। वहीं, इस संबंध में उच्च शिक्षा उपनिदेशक शांति लाल शर्मा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में नहीं है।
बतौर रिपोर्ट्स, रसायन विज्ञान की परीक्षा में प्रश्नपत्र में गलतियां भी सामने आई हैं। प्रश्न संख्या 21, 27(सी), 31(ए) में त्रुटियां हैं। इसके अतिरिक्त प्रश्न संख्या 30 (सी,डी) 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से डाले गए हैं। जिससे परीक्षार्थी परेशान होते रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks