मंडी। भूकंप को लेकर संवेनदशील माने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में आज सुबह सवेरे धरती डोलने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सूबे के कांगड़ा जिले में अभी लगभग घंटे भर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मिली जानकारी के अनुसार भूकंप करीब 2 बजकर 2 मिनट पर रिकॉर्ड किया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.0 आंकी गई है। इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे रहा। वहीं, भूकंप के झटके हल्के होने की वजह से किसी भी तरह के जान माल का नुकसान होने की कोई अपडेट नहीं है।
कल मंडी में आया था भूकंप
बता दें कि इससे पहले बीते कल सूबे के मंडी जिले में सुबह 4 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की तरफ से इस बारे में आंकड़े जारी करते हुए बताया गया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 मापी गई थी।
पिछले साल आए थे कुल 60 भूकंप
भूवैज्ञानिकों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन 4 व जोन 5 में सम्मिलित है। भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील पांचवें जोन में पड़ने वाले हिमाचल में साल 2021 में करीब 60 छोटे-बड़े भूकंप आए थे।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks