कांगडाः हिमाचल प्रदेश में एक 27 वर्षीय युवक के अचानक घर से कहीं गायब होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक बीते 11 दिनों से लापता चल रहा है। मामला प्रदेश के कांगड़ा जिले स्थित धर्मशाला के तहत आते दाड़ी के हार मोहल्ले का है।
मानसिक तौर पर बीमार है युवक
गुमशुदा युवक की पहचान 27 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र टोटा राम के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक सूरज कुमार मानसिक रुप से अस्वस्थ चल रहा था। इस बीच 11 दिन पहले वह घर से अचानक कहीं गायब हो गया। परिजनों ने उसे अपने स्तर पर काफी ढूंढने का भी प्रयास किया परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस कर रही जांच
वहीं, अब परिजनों द्वारा पुलिस थाना धर्मशाला में उक्त युवक के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई है। मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। मामले की पुष्टि एचएचओ धर्मशाला राजेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा युवक की खोजबीन जारी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks