सोलनः हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सुबह सवेरे एक निजी बस के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने के चलते अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है. 3 गंभीर रूप से घायलों का उपचार आईजीएमसी शिमला में चल रहा है।
मृतकों की पहचान
- संदीप कुमार (35) निवासी बहरोली टुंडाल
- बस के चालक अनीश (27) निवासी रूडा गांव
- लक्ष्मी प्रसाद( 68) निवासी कंडाघाट
- कुणाल शर्मा (30) निवासी थाना बहरोल, ग्राम पंचायत तुंदल
घायलों की पहचान 19 साल की रीना निवासी ममलीग व 33 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है।
सवा दस बजे हुआ हादसा
बता दें कि यह हादसा आज सुबह सवा दस बजे के करीब पेश आया है। जब एके ट्रैवल्स की बस सोलन से चायल की ओर जा रही थी। इस बीच जैसे ही वे रास्ते में साधूपुल के समीप पहुंचे तो बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के वक्त बस में सात लोग सवार थे। यह हादसा कितना भयंकर था इस बात का पता बस की हालत को देखकर लगाया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks