कुल्लूः हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गश्त के दौरान दिल्ली निवासी एक युवक को चिट्टे की खेप संग गिरफ्तार किया है। मामला प्रदेश के कुल्लू जिले के तहत पड़ते कसोल क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: 11 दिन से गायब 19 वर्षीय लड़की पत्थर के नीचे मिली, छिपाई गई थी बॉडी!
दिल्ली निवासी है युवक
आरोपित की पहचान रोहित पाल पुत्र गोरी शंकर निवासी दिल्ली के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की विशेष टीम कसोल इलाके में गश्त पर थी। इस दौरान कार सवार एक युवक ने पुलिस टीम को देखकर कुछ सामान वाहन पर से बाहर की ओर फेंक दिया। जब पुलिस ने जांच की तो उन्हें 17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ेंः उग्र हुआ OPS बहाली आंदोलन: बैरिकेड्स तोड़कर पुलिस के साथ धक्का मुक्की, पानी की बौछार
पुलिस कर रही जांच
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बरामद नशे को अपने कब्जे में लेकर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपित के पास नशे की ये खेप आई कहां से और वह इसे किसे बेचने वाला था। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks