मंडी। हिमाचल प्रदेश स्थित मंडी जिले के अंतर्गत चंडीगढ़-कीरतपुर नेशनल हाईवे-21 पर नाचन के लोअर तरोट में सड़क किनारे खड़ी कार से शव बरामद हुआ है। यह इंडिगो कार 3 दिनों से यहां खड़ी थी जिसकी 3 खिड़कियां लॉक थीं और और कार का मालिक व चालक सीट पर मृत अवस्था में था।
देसी संतरा की बोतल भी मिली
कार में देसी शराब संतरा की बोतल भी बरामद हुई है। बता दें कि सड़क किनारे खड़ी कार से आसपास के लोगों को जब बदबू आने लगी तो उन्होंने शक के आधार पर कार के अंदर झांककर देखा और फिर उन्हें शव दिखाई दिया। धनोटू पुलिस थाना प्रभारी बोध राज ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और मौके से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।
मृतक की पहचान भी हुई, 2 माह से लापता था
मृतक की पहचान सूर्या पुत्र राम दास निवासी गांव सीतावणी, जिला संत कबीर, तहसील घनघट उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। सूर्या मंडी जिले में टाइल व मार्बल का कार्य करता था। जानकारी के अनुसार उसने 2 माह पहले पत्नी के गुम होने की पुलिस में शिकायत की थी। उधर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि गाड़ी में शव होने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks