बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक दर्दनाक और दिल दहलाने वाले हादसे की खबर है। यहां स्थित बरमाणा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पड़ते शिमला- मंडी NH पर नम्होल के पास पेश आए इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई।
मातम में बदलीं खुशियां
महिला स्कूटी पर सवार थी। इस दौरान एक ओवरटेक कर रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। महिला अपने पति के साथ स्कूटी पर भाई की बारात में जा रही थी, लेकिन किस इस बात का इल्म था कि अचानक से खुशियां मातम में बदल जाएंगी। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को बजे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया।
शमीमा बानो था महिला का नाम
स्कूटी का नंबर HP24B 9946 था, जो कि शिमला की तरफ जा रही थी। मृतक महिला का नाम शमीमा बानो था। स्कूटी उसका पति चला रहा था।
हादसा इतना भयानक था कि स्कूटी पर पीछे बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks