ऊनाः हिमाचल प्रदेश में एक 28 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत होने की खबर सामने आई है। घटना ऊना जिले के तहत आते बसाल क्षेत्र की है।
सुबह मिली सूचना
मृतक युवक की पहचान सागर पुत्र जीत लाल निवासी अप्पर बसाल के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह के समय रेलवे पुलिस को बसाल ट्रैक के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली।
पुलिस कर रही जांच
मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। बताया गया कि मृतक की बाजू टूटी हुई थी और मुंह पर भी खरोंचे थी।
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में लगी हुई है कि उक्त युवक ट्रैक पर क्या कर रहा था और वह किस ट्रेन की चपेट में आया है। मामले की पुष्टि करते हुए रेलवे पुलिस के हैड कांस्टेबल महिंद्रपाल सिंह ने बताया कि रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks