कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से ताल्लुक रखने वाली एक आईटीबीपी महिला जवान की हृदय गति रुकने से मौत होने की खबर सामने आई है। महिला अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गई हैं। बता दें कि कुछ साल पहले पति की मौत के बाद महिला ने आईटीबीपी फोर्स ज्वाइन की थी और अब उनका भी निधन हो गया।
यह भी पढेंः हिमाचल से दुखद खबर: दादी के संस्कार में जा रहे भाई-बहन उनके संसार में पहुंच, पसरा मातम
बेटी ने दी मुखाग्नि
महिला जवान की पहचान इंदु शर्मा निवासी गांव बडूखर के तौर पर हुई है। इंदु शर्मा का निधन पंचकूला में हुआ, जिसके बाद उनकी पार्थिव देह को आधी रात उनके पैतृक गांव लाया गया। जहां आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान इंशु शर्मा की बेटी कृति शर्मा ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। यह मंजर देखकर हर किसी की आंखे नम हो गई।
यह भी पढ़ेंः रिजल्ट आते ही दिल्ली जा रहे CM जयराम: बदलेगी कैबिनेट- दो मंत्रियों पर लटक रही तलवार
गंभीर बीमारी से ग्रसित थी
मिली जानकारी के मुताबिक इंदु शर्मा के पति आईटीबीपी में जवान थे और दैनिक दिनचर्या के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इसके उपरांत उन्हें करुणामूलक आधार पर अपने पति की आश्रित के तौर पर आईटीबीपी में तैनात किया गया था। परंतु बीते कुछ समय से वह एक भयंकर बीमारी से जूझ रहीं थी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks