शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट बैठक तय समय पर शुरू हो गई है। बजट सत्र के बीच आयोजित की गई राज्य मंत्रिमंडल की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। इस बैठक में कैबिनेट द्वारा कई अहम् फैले लिए जाने की उम्मीद है। इतना ही नहीं इस बैठक में बजट संशोधन को लेकर भी चर्चा की जा सकती है।
यहां जानें इस बैठक में क्या-क्या होना है
- बैठक में नौकरियों के पिटारे के साथ कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।
- शहरी गरीबों को रोजगार देने को लेकर चर्चा हो सकती है। सूचना के मुताबिक, इस संबंध में सरकार आज कैबिनेट में अध्यादेश ला रही है।
- इसके अलावा बजट सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों को लेकर भी चर्चा होगी।
- सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति को भी मंजूरी दी जानी है।
- शहरी आजीविका गारंटी योजना को कानूनी रूप देने के लिए विधेयक लाने पर चर्चा होगी।
- हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा के इसी बजट सत्र में आने वाले विधेयक, आउटसोर्स कर्मचारियों, NTT और ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
- बैठक में स्कूलों के अपग्रेडेशन, लोक निर्माण उपमंडलों के अपग्रेडेशन, स्वास्थ्य संस्थाओं में रिक्तियों के मामले लाए जा सकते हैं।
- कर्मचारियों के दो साल के राइडर के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी।
- विसंगतियों को लेकर बनाई गई कमेटी भी सिफारिशों को यहां ला सकती है।
- आउटसोर्स कर्मचारियों को भी कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिशें आने का इंतजार है जिनको बजट में सरकार ने कुछ राहत प्रदान की है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks