शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी हुआ येलो अलर्ट बेअसर रहा। इस बीच सूबे में मौसम साफ होते ही पारा फिर चढ़ना शुरू हो गया है। शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली रही।
अगले चार दिनों तक साफ़ रहेगा मौसम
इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 29 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना जताई है। यानी प्रदेश के अधिकाश हिस्सों में अगले चार दिन तक मौसम साफ़ बना रहेगा. वहीं, आज शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना हुआ है, जबकि मंडी, बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा के मैदानी इलाकों में दिन के वक्त गर्मी से लोग परेशान हैं।
आज किस जिले में कितना रहा अधिकतम तापमान
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31.5, कांगड़ा-सुंदरनगर में 30.5, हमीरपुर 30.5, चंबा 29.5, धर्मशाला 29.2, भुंतर 28.8, सोलन 27.2, शिमला 21.6, डलहौजी 19.0, कल्पा 18.8, कुफरी 14.6 और केलांग में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks