शाहपुर/ऊना। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का एक शानदार मौका है. दरअसल, देश की नामी कंपनियां प्रदेश में कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से 400 से भी अधिक पदों पर भर्ती करने जा रही हैं। यह भर्ती प्रक्रिया कांगड़ा जिले स्थित आईटीआई शाहपुर और ऊना में आयोजित की जाएगी। कंपनी प्रशिक्षुओं को कॉन्ट्रेंक्ट अनुबंध के तौर पर रखेगी।
आईटीआई शाहपुर में इंटरव्यू और डीटेल
कंपनी का नाम: गोदरेज एंड बॉयस कंपनी
इंटरव्यू की डेट: 29 मार्च, 2022
इंटरव्यू की टाइमिंग: साक्षात्कार सुबह 10 बजे आरंभ होगा व पूर्ण होने तक चलेगा।
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष
ये योग्यता है जरूरी: दसवीं 50 प्रतिशत अंक और आईटीआई 60 प्रतिशत अंक
ये युवा इंटरव्यू में ले सकते हैं भाग: कंपनी में वे युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वर्ष 2015 से 2021 में फिटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिकल, टूल एंड डाई, पीपीओ, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, डीज़ल मैकेनिक, आर एंड एसी, शीट मेटल वर्कर, कारपेंटर और पंप ऑपरेटर व्यवसायों से सरकारी/ गैर-सरकारी और प्राइवेट संस्थानों से एनसीवीटी और एससीवीटी आईटीआई की परीक्षा उतीर्ण की हो।
क्या होगी सैलरी: 11000 रुपए मासिक सीटीसी सैलेरी के अलावा 92 रुपये के हिसाब से ओवर टाइम व अन्य सुविधा
ये दस्तावेज ले जाने होंगे जरूरी: युवा अपना आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, बोनोफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफस अपने साथ लेकर संस्थान में पहुंचे।
आईटीआई ऊना में इंटरव्यू और डीटेल
कंपनी का नाम: गियर उत्पादन कंपनी माइल स्टोन गियर्स प्राईवेट लिमिटेड बद्दी
इंटरव्यू की डेट: 30 मार्च, 2022
इंटरव्यू का समय: सुबह 10 बजे
ये युवा इंटरव्यू में ले सकते हैं भाग: एनसीवीटी/एससीवीटी के तहत टर्नर, फिटर, मैकेनिक मोअर व्हीकल, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रोनि, मैकेनिक, मशीन मैकेनिक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यार्थी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष
चयन प्रक्रिया: पर्सनल इंटरव्यू
ये दस्तावेज ले जाने होंगे जरूरी: बायोडाटा, दो पासपोर्ट आकार के फोटो व शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
सैलरी: 9200 रुपए प्रतिमाह वेतन तथा कंपनी के नियमानुसार अन्य सुविधाएं देय होंगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks