शिमलाः हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। बता दें कि मैसर्ज पीगो क्रेडिट पाइनाशियल सर्विसिज प्राइवेट लिमिटेड अरूण कॉटेज कमलनगर भट्टाकुफर शिमला द्वारा सेल्ज मैनेजर के दो तथा सेल्ज अक्जीक्यूटिव के 30 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
यह भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से की जानी है। इच्छुक पात्र साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लेकर इस भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं।
जानें भर्ती संबंधित अन्य डिटेल-
साक्षात्कार की तारीखः 26 मार्च 2022
साक्षात्कार का समयः सुबह 11 बजे
साक्षात्कार का स्थानः जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू
आयु सीमाः 18 से 45 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता और वेतन
सेल्ज प्रबंधकः स्नातक , मासिक वेतनः 20 हजार रुपए
सेल्ज एक्जीक्यूटिवजः 12वीं पास, मासिक वेतनः 15 हजार रुपए
कार्य स्थलः कुल्लू तथा लाहुल-स्पीति
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा ने बताया कि सभी इच्छुक उम्मीदवारों जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय में सुबह 11 बजे सभी वांछित दस्तावेजों की मूल व फोटोस्टेट प्रतियों सहित उपस्थित होना को कहा है। भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी जिला रोजगाार अधिकारी कुल्लू के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01902-222522 पर संपर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks