कांगड़ा/हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। बता दें कि हिमालयन आईटीआई लगवलियाना में हैमिल्टन हाउस वेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तथा आईटीआई हमीरपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाना है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः 'सिम बंद होने वाला है, 5 रुपए का रिचार्ज करवाएं' - कहकर उड़ा लिए दो लाख
हैमिल्टन हाउस वेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में निकली भर्ती
बता दें कि हिमालयन आईटीआई लगवलियाना में हैमिल्टन हाउस वेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर विभिन्न पदों पर सात व आठ मार्च को कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार समय पर साक्षात्कार स्थान पर पहुंचकर हिस्सा ले सकते हैं।
जानें भर्ती संबंधित डिटेल
- साक्षात्कार की दिनांकः 7-8 मार्च
- साक्षात्कार का स्थानः हिमालयन आइटीआइ लगवलियाना
- साक्षात्कार का समयः सुबह 10 बजे
- आयु सीमाः 20 से 25 वर्ष
- शैक्षणिक योग्यताः आईटीआई पास
- इन पदों पर होगी भर्तीः इलेक्ट्रिशियन, मोटर मैकेनिक व्हीकल तथा फिटर, वेल्डर
- जरुरी दस्तावेजः सभी उम्मीदवार पने साथ वांछित प्रमाणपत्र जैसे कि आइटीआइ पास प्रमाणपत्र, मैट्रिक पास एवं उच्च शिक्षा प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, फोटो।
नोटः उक्त कंपनी की ओर से चयनित उम्मीदवारों को नियमित तौर पर नौकरी प्रदान की जाएगी।
आईटीआई हमीरपुर में होंगी भर्तियां
मिली जानकारी के मुताबिक स्वराज इंडिया इंजन लिमिटेड इंडस्ट्री एरिया फेस-8 मोहाली की ओर से 7 मार्च को आईटीआई हमीरपुर में साक्षात्कार के माध्यम से फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मकैनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक ट्रैक्टर एवं इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एवं हेल्पर की नियुक्ति की जानी है। इस भर्ती के लिए इच्चछुक पात्र साक्षात्कार के माध्यम से हिस्सा ले सकते हैं। इसकी जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने साझा की है।
जानें भर्ती संबंधित जानकारी
- साक्षात्कार की दिनांकः 7 मार्च
- साक्षात्कार का स्थानः आईटीआई हमीरपुर
- साक्षात्कार का समयः सुबह 10 बजे
- आयु सीमः 18 से 26 वर्ष (अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु)
- शैक्षणिक योग्यताः अभ्यर्थियों ने 2018 से 2021 तक आइटीआइ पास की है वे इस चयन प्रकिया में भाग ले सकते हैं।
- चयन प्रक्रियाः इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा ग्रुप डिस्कशन और मेडिकल कंपनी द्वारा किया जाएगा।
- मासिक वेतनः 7700 से 9480 रुपए
नोटः जिन अभ्यर्थियों ने आइटीआइ के साथ अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग भी की है वे भी इस साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।
इसके अलावा कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को 12383 रुपए तथा इसके अतिरिक्त बोनस भी मासिक मानदेय दिया जाएगा।
नोटः जिन अभ्यर्थियों ने पहले से ही स्वराज इंजन लिमिटेड में काम किया है वह साक्षात्कार में भाग नहीं ले सकते हैं।
आठवीं पास भी लें हिस्सा
इस संबंध में जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर के प्रधानाचार्य सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में 12वीं पास लड़कियां महिलाएं भी अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए योग्य हैं तथा आठवीं, 10वीं व 12वीं पास पुरुष हेल्पर भी रखे जाने हैं जिनको कंपनी द्वारा 354 रुपये प्रतिदिन, पीएफ तथा ईएसआइ की सुविधा भी नियमनुसार हेल्पर को मिलेगी। उन्होंने बताया कि अपने सारे मूल प्रमाणपत्र की दो प्रतियां आधार कार्ड तथा अपना बायोडाटा के साथ तीन फोटोग्राफ लेकर इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः सदन में वीरभद्र पर कमेंट: भड़के विक्रमादित्य बोले- अपनी खिलड़ी में रहें मंत्री, जवाब भी मिला
डबल डोज लगा होना चाहिए
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को दो डोज कोविड-19 टीकाकरण लगा होना चाहिए तथा कोविड-19 नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए संबंधित ट्रेड में आइटीआइ पास होना जरूरी है। भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 01972-222609, 70188-17768, 93061-97730 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks