पटियाला/कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पड़ते धार्मिक तीर्थ स्थल मणिकर्ण साहिब से वापस आते समय हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जान गंवाने वाले युवक की पहचान हरमीत सिंह( 22) पुत्र जोगिदर सिंह वासी पटियाला नजारा के रूप में हुई है।
अस्पताल भी ले गए पर नहीं बच सका युवक
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सुंदरनगर में पेश आया। उक्त युवक अपने अन्य नौजवान साथियों के साथ 16 मार्च को धार्मिक स्थानों की यात्रा पर गया हुआ था।
डडियाला नजारा के सरपंच अमनदीप सिंह ने इस हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वहां हरमीत सिंह की मोटरसाइकिल सड़क पर पड़ी बजरी के कारण फिसल गई और वह पहाड़ के साथ जा टकराया उन्होंने बताया कि पहाड़ के पत्थर के साथ उसका सिर टकराने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
इसके बाद उसके साथियों ने तुरंत सुंदर नगर के एक अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां सिर पर ज्यादा चोट लगने के कारण नौजवान हरमीत सिंह की मौत हो गई। सरपंच मनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने उसके साथियों के बयान के आधार पर आवश्यक कार्रवाई के बाद शनिवार को शव स्वजनों को सौंप दिया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks