शिमलाः होली के पर्व पर जहां एक तरफ सभी लोग रंगो का त्योहार मना रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश निवासी एक परिवार के लिए यह पर्व मातम में बदल गया। घटना राजधानी शिमला के चौपाल उपमंडल की है। जहां एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते एक युवक की मौत हो गई।
30 वर्षीय युवक की गई जान
मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र सीताराम निवासी गांव चियोग, पूलबाहल के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद बीते गुरुवार देर रात कार नंबर HP-08A -5539 में सवार होकर पुलबाहल की ओर जा रहा था।
400 फीट गहरी खाई में समाई कार
इस दौरान रास्ते में जब वह शिल्ली के पास पहुंचा तो अचनाक से कार अनियंत्रित होकर 400 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला।
पुलिस कर रही जांच
इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी राज कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की चांज कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks