कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला रिपोर्ट किया गया. दरअसल, यहां स्थित रक्कड़ प्राइमरी स्कूल में कार्यरत जेबीटी शिक्षक के बैंक खातों में 1.63 करोड़ रुपए के लेनदेन पर आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है।
बतौर रिपोर्ट्स, आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि जिला कांगड़ा की तहसील रक्कड़ से संबंधित एक जेबीटी शिक्षक पंकज कुमार के अलग-अलग बैंक खातों में 1,63,63,266 रुपए के बड़े और संदिग्ध लेनदेन हुए हैं।
पंजाब नेशनल बैंक खाते में 49 हजार, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के खाते में 52,86,500 रुपए और केसीसीबी लिमिटेड की शाखा के खाते में 1,10,27,766 रुपए जमा करवाए गए हैं। सभी लेनदेन वित्तीय वर्ष 2017-18 में हुए। जमा राशि में से अब तक कोई पैसा निकाला नहीं गया है।
पहले 10000 बाद में 13,677 हुई सैलरी
आमदनी के बारे में बताया गया है कि संबंधित जेबीटी शिक्षक 2017 से 2019 तक वेलफेयर ऑफिस में कार्यरत था। उस समय उसकी हर महीने की आमदनी 10 हजार रुपए थी। इसके बाद 10 मई 2019 से जेबीटी शिक्षक के रूप में हर माह 13,677 रुपए मासिक आय प्राप्त की।
उपरोक्त आय के आधार पर उसने वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2020-21 तक एक बार भी आयकर रिटर्न फाइल नहीं की। अब सबसे बड़ा सवाल ये बना हुआ है कि आखिरकार इस शिक्षक के पास इतने पैसे आए तो आए कहां से।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks