हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश के युवा अपनी मेहनत और लगन के चलते अपना तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल के तहत आती ग्राम पंचायत लग मनवीं के घुमरवीं गांव के रहने वाले पंकज ने।
पहले ही प्रयाल में निकाला जेआरएफ
बता दें कि पंकज ने पहले ही प्रयास में जेआरएफ परीक्षा को अच्छे अंको से पास किया है। खास बात तो ये है कि उन्होंने यह उपलब्धि स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के साथ साथ हासिल की है। पंकज की इस उपलब्धि पर इलाके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
अंतिम सत्र में दी परीक्षा
मिली जानकारी के मुताबिक पंकज ने अपनी स्नातक की पढ़ाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल कॉलेज हमीरपुर से ग्रहण की है। इसके उपरांत उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से हिंदी विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई की।
अपनी पढ़ाई के दौरान वे नेट की परीक्षा की तैयारी भी करते रहे। इस बीच स्नातकोत्तर के अंतिम सत्र में उन्होंने नेट की परीक्षा के लिए अप्लाई किया साथ ही साथ इसे अच्छे अंको से पास भी किया। उधर, पंकज की इस उपलब्धि पर माता-पिता काफी खुश हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks