हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का एक सुनहरा मौक़ा है।
दरअसल, सूबे के हमीरपुर जिले स्थित उपरोजगार कार्यालय नादौन में पंजाब की एक कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पदों को भरने के लिए इंटरव्यू लिए जाने हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास युवा भी अप्लाई कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस जॉब की पूरी डीटेल:
कंपनी का नाम: मैसर्ज सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड
पद का नाम: सिक्योरिटी गार्ड
पदों की संख्या: 100 पद
आयु सीमा: 21 से 37 वर्ष के बीच
शैक्षणिक योग्यता: कम से कम 10वीं पास
कैसे होगा चयन : इंटरव्यू के माध्यम से
कहां होगा इंटरव्यू: उपरोजगार कार्यालय नादौन
इंटरव्यू की तारीख और समय: 21 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे
कितनी मिलेगी सैलरी: 12 हजार रुपए से लेकर 16 हजार रुपए तक मासिक वेतन
कौन-कौन से दस्तावेज ले जाने होंगे: मूल प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ व हिमाचली स्थायी निवासी प्रमाण पत्र
जिला रोजगार अधिकारी ने दी यह जानकारी
इस नौकरी के संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि सभी पात्र उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नंबर पर साक्षात्कार की सूचना भेज दी गई है।
वहीं, अगर किसी भी उम्मीदवार को इस बाबत जानकारी नहीं मिल पाई है तो वह यदि वह उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजग़ार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह तय समय और तिथि पर इंटरव्यू में भाग ले सकता है।
नोट: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के संबंध में अधिक जानकारी पाने के लिए जिला रोजगार कार्यालय में फोन नंबर 01972-222318 पर संपर्क साधकर अधिक डीटेल जान सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks