यह भी पढ़ेंः हिमाचल: गोबर से फिसला 12 वर्षीय- गले में लपट गई रस्सी, दुखद निधन
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह कुछ स्थानीय लोग जब गैस गोदाम के समीप खड्ड किनारे से गुजर रहे थे तो इस दौरान उन्होंने वहां एक भ्रूण को पड़े हुए देखा। इसकी सूचना उन्होंने पंचायत प्रधान को दी।
लड़की का भ्रूण होने की आशंका
इसके बाद पंचायत प्रधान ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि यह भ्रूण लड़की का है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः देखते ही देखते राख हो गई होम स्टे की उपरी मंजिल, अंदर मौजूद था मालिक
हालांकि, चिकित्सका की रिपोर्ट आने के बाद ही सब स्पष्ट हो पाएगा। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रमेश बैंस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस भ्रूण के माता-पिता कौन हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks