नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। नई दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने मुलाकात की है।
बता दें कि कांगड़ा जिले के धर्मशाला हल्के से ताल्लुक रखने वाले सुधीर शर्मा कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हैं। पिछला चुनाव वह हार गए थे लेकिन धर्मशाला क्षेत्र में उनकी गहरी पकड़ है और कद्दवार नेता माने जाते हैं।
बंद कमरे में चली लंबी चर्चा:
सुधीर शर्मा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से हुई मुलाकात के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में कयासों के दौर चल पड़े हैं। पिछले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सुधीर को टिकट नहीं दिया था। जिसके बाद से ही नाराजगी की खबरें सामने आ रही थीं।
वहीं, सूत्रों का कहना है कि आज नई दिल्ली में जयराम ठाकुर और सुधीर शर्मा बंद कमरे में लगभग आधे घंटे तक गहन चर्चा की। अनुमान जताया जा रहा है कि सुधीर आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दे सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks