कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले लाहुल स्पीति में पड़ते गोहरमा गांव से ताल्लुक रखने वाले शहीद लांस नायक राजेश कुमार का अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को भुंतर शमशान घाट में सैन्य सम्मान के साथ हुआ।
इससे पहले आज जवान की पाठीव देह उनके निवास स्थान कुल्लू के शमशी पहुंची। जहां तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय समेत अन्य गणमान्य जनों ने शहीद लांस नायक राजेश की पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि राजेश कुमार इस वक्त डोगरा रेजिमेंट में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
लैंडस्लाइड की चपेट में आकर घायल हुए थे
वहीँ, बीते मंगलवार को किन्नौर स्थित रिकांगपिओ में ड्यूटी के दौरान उनका निधन हो गया था। मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार यहां पर ऋषि डागरी पोस्ट पर तैनात थे। इसी दौरान वहां हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आने से वे चोटिल हो गए थे।
इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनके निधन होने की खबर सामने आई। 30 वर्षीय शहीद जवान राजेश अपन पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है। इनमें से बेटे की उम्र 5 साल जबकि बेटी की उम्र तीन साल है। राजेश की शहादत की खबर पाने के बाद से ही उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है।
बता दें कि लांसनायक राजेश कुमार ने कुल्लू के शमशी में अपना घर बनाया हुआ था, इसके चलते कुल्लू जिले में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks