शिमलाः हिमाचल प्रदेश में बेरेजगार बैठे युवाओं के लिए नौकरी का एक सुनहरा अवसर हाथ लगा है। बता दें कि फ्यूजन माइक्रोफाइनांस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हाउस नंबर 737, त्रिपुरी टाउन पटियाला पंजाब में रिलेशनशिप ऑफिसर के 30 पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाना है।
इसकी जानकारी कुल्लू जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने साझा की है। इस भर्ती में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: दुकान खोलने के बाद कहीं चली गई महिला, फिर बेसुध मिली- बाद में थमीं सांसें
जानें भर्ती संबंधित डिटेल-
- साक्षात्कार की तारीखः 11 अप्रैल 2022
- साक्षात्कार का समयः सुबह 11 बजे
- साक्षात्कार का स्थानः जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू
- शैक्षणिक योग्यताः 12वीं पास
- आयु सीमाः 18 से 30 वर्ष
- मासिक वेतनः 12 से 13 हजार
नोटः कंपनी की ओर से चयनित उम्मीदवारों को कंपनी अलाउंस, पीएफ, ईएसआई तथा बीमा की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: 300 मीटर नीचे लुढ़की कार- टीचर का निधन, महिला लेक्चरर व बेटा पहुंचे अस्पताल
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ने कहा है कि इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की मूल व फोटो-स्टेट प्रतियों सहित कार्यालय में उपस्थित रहें। वहीं, भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय कुल्लू के दूरभाष नंबर 01972-222522 पर संपर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks