ऊना। हिमाचल प्रदेश में आज के दिन एक के बाद एक दर्दनाक हादसों की खबर सामने आया रही है। सबसे पहले चंबा जिले में हुए सड़क हादसे में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते दो लोगों की मौत हो जाती है। इसके बाद दूसरा हादसा सूबे के ऊना जिले से रिपोर्ट किया जाता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: नवरात्र के आखिरी दिन श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी गिरी, किशोरी की थमी सांस- 15 अस्पताल पहुंचे
जहां एक वाहन सड़क से लुढक कर नीचे गिर जाता है और यहां एक किशोरी की मौत होने के साथ करीब 15 अन्य लोग घायल हो जाते हैं। इसके बाद अब खबर सामने आ रही है कि ऊना जिले के हरोली क्षेत्र में दो घंटे के भीतर ही दूसरा हादसा भी रिपोर्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: नड्डा ने किया कन्फर्म: अगले 3 महीने में 2 बार हिमाचल आएंगे मोदी, होगा सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा भी घालूवाल में ऊना- होशियारपुर रोड पर हुआ है। जहां जालंधर की तरफ से आ रही इनोवा और ऊना की तरफ से जा रहे पिकअप ट्राला के बीच जोरदार भिडंत हो गई। हालांकि, इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन 14 इन गाड़ियों में सवार 14 लोग घायल जरूर हुए हैं।
बच्चे को बचाने के चक्कर में इनोवा से भिड़ी पिकअप
वहीं, हादसे के बाद घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अबतक सामने आई जानकारी के अनुसार इनोवा कार में पत्रकार सवार थे। बताया यह भी जा रहा है कि सड़क किनारे चल रहा एक बच्चा अचानक सड़क के बीच आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में ट्राला चालक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही इनोवा से सीधी टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का युवक बुरा फंसा: पंजाबी युवती ने लगाए संगीन आरोप, पूरे परिवार पर किया केस
एडिशनल एसपी परवीन धीमान ने इस हादसे की पुष्टि की है। घायल हुए लोगों में कुछ पंजाब स्थित जालंधर के है और कुछ मुख्यालय के नजदीक डंगेहड़ा गांव के हैं। वहीं, हादसे का पता चलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।
ये रही घायलों की लिस्ट
- पिकअप सवार सोनू देवी पत्नी जरनैल सिंह निवासी चलोला,
- ज्योति पुत्री रघुवीर कुड, बंगाणा,
- रीतू पत्नी जसवीर सिंह निवासी बरनोह,
- जसवीर सिंह पुत्र तरसेम लाल,
- विशन सिंह पुत्र चिंत राम,
- अनिल कुमार पुत्र केसर सिंह,
- निशा पत्नी जसविंद्र,
- जसविंद्र सिंह पुत्र तरसेम लाल,
- वशिखा पुत्री जसवीर सिंह सभी निवासी डंगेहड़ा
- इनोवा गाड़ी में सवार जालंधर निवासी बृजेश शर्मा,
- सवदेश,
- अमित पाल,
- शाल मैहता,
- वीरेंद्र सिंह
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks