सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से दुष्कर्म आरोपी को 12 साल की कारावास की सजा सुनाए जाने की खबर सामने आई है। मामला वर्ष 2018 का था। आरोपी ने नाबालिग पीड़िता के साथ कई बार अलग-अलग जगहों पर दुष्कर्म किया था।
इन मामलों में हुई सजा:
मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ. परविंदर सिंह अरोड़ा (पोक्सो कोर्ट सोलन) ने यह सजा सुनाई है। दोषी मणि कश्यप उत्तर प्रदेश के संभल जिला का रहने वाला है।
अपराधी मणि कश्यप को पोक्सो एक्ट के तहत 12 साल, आईपीसी 363 के तहत 3 साल और आईपीसी 366, 5 साल के कारावास व 10 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई है। जुर्माने का भुगतान न करने पर दोषी को चार माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगीं।
16 साल की थी पीड़िता:
अभियोजन पक्ष के अनुसार, वर्ष 2018 में घटना के समय पीड़िता की उम्र 16 वर्ष थीं आरोपी बद्दी थाना क्षेत्र में करीब दो साल से किराए के घर पर रह रहा था। पहली जनवरी 2018 को आरोपी ने नाबालिग लड़की से कहा कि वह उसे पसंद करता है और उससे शादी करना चाहता है।
इसके बाद लड़की ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया, लेकिन आरोपी बार-बार उससे दोस्ती करने और शादी के बारे में पूछता रहा। 17 जून, 2018 को आरोपी उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
जिसके बाद 19 जून को आरोपी लड़की को जबरन अपनी भाभी के घर पंजाब ले गया, जहां वे एक दिन रुके और आरोपी ने उसके साथ जबरन यौन संबंध बनाए। 20-06-2018 को वे भाभी के घर से निकल गए।
एक महीने तक किया शोषण:
आरोपी युवक ने एक महीने से अधिक समय तक अलग-अलग जगहों पर उसके साथ यौन संबंध बनाए। लड़की इस दौरान अपने पिता से बात करना चाहती थी, लेकिन आरोपी ने मना कर दिया। एक दिन मौका देखते ही उसने अपने पिता से फोन पर बात की।
26 जुलाई 2018 को, युवती आरोपी के साथ बद्दी आई और पुलिस ने टोल टैक्स बैरियर के पास उसे रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे उसके पिता को सौंप दिया। पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर थाना बद्दी में दर्ज किया गया था।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks