शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बतौर रिपोर्ट्स, शिमला में रहने वाली एक युवती रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई है। वहीं, युवती के पिता ने किसी अज्ञात शख्स द्वारा उसकी बेटी अपहरण किए जाने को लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।
19 अप्रैल को ही गई थी बाजार
मिली जानकारी के अनुसार लापता बताई जा रही युवती बीते 19 अप्रैल को दोपहर दो बजे के करीब अपने घर से बाजार जाने की बात कहकर बाहर निकली थी, जिसके बाद से अबतक वह वापस अपने घर नहीं लौटी है। वहीं, बेटी के घर ना लौटने के बाद घरवालों ने उसकी तलाश भी की लेकिन उनके हाथ कोई सुराग ना लगा।
पिता ने जताई अपहरण की आशंका
ऐसे में अब थक हारकर का युवती का पिता पुलिस के पास पहुंचा है और बेटी के लापता होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई शिकायत में युवती के पिता द्वारा इस बात की आशंका जताई गई है कि किसी अज्ञात शख्स ने उनकी बेटी का अपहरण किया है।
पुलिस ने दिलाया जल्द खोज निकालने का भरोसा
वहीँ, पिता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादंसं की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए अधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि पुलिस लड़की की तलाश करने में जुट गई है, जल्द से जल्द वह अपने घरवालों के पास होगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks