शिमला। हिमाचल प्रदेश के एक शख्स को विदेश में बैठी महिला ने आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 10 लाख रुपए की चपत लगा दी। हालांकि, विदेशी गोरी के जाल में फंसे इस शख्स को हिमाचल पुलिस के साइबर सेल ने ठगी का पैसा दिलवा दिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चलते ट्रक फेल हुआ ब्रेक- पलट गया, सभी 12 सवाल चोटिल; 2 PGI रेफर
बतौर रिपोर्ट्स, प्रवीण नामक इस शख्स को महिला ने पहले तो ऑनलाइन ट्रेडिंग का तरीका बताया, इसके बाद ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में इस हिमाचली युवक ने 10 लाख रुपए का निवेश कर डाला। वहीं, जब बाद में उसे इस बात का पता चला कि महिला ने ठगी के लिए ऐसा साफ्टवेयर तैयार किया है, जिसमें पैसे डालने पर ठगी हो जाती है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के 25 हजार आउटसोर्स कर्मियों के लिए बड़ी खबर: विभागों से मंगाई गई डीटेल- मसौदा तैयार!
तो वह भागा-भागा हिमाचल पुलिस के साइबर सेल के पास पहुंचा। इसके बाद शिकायत दर्ज कराने पर जब जांच की गई तो यह बात सामने आई कि दस लाख की राशि मैनविंग गोल्ड में निवेश की गई है। फिर साइबर थाना शिमला ने संबंधित अकाउंट में राशि को होल्ड करवाया और उसके बाद राशि युवक के खाते में डलवाई गई।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks