शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पेश आ रहे सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित समरहिल के तहत आते चैली के समीप का है। जहां एक HRTC बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे की ओर लुढ़क गई। गनीमत यह रही की बस पेड़ के सहारे उपर ही रुक गई अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
आधा दर्जन लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि इस हादसे में बस चालक तथा परिचालक समेत कुल तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक निगम की बस शिमला के चैली धारकुफर रुट पर जा रही थी। इस बीच रास्ते में जैसे ही बस वन विहार के पास पहुंची तो अचानक से अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस में आधा दर्जन लोग सवार थे, जिन्में से ज्यादातर स्कूल के अध्यापक ही थे।
पुलिस कर रही जांच
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks