शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट बैठक से सम्बंधित बड़ी अपडेट सामने आया रही है। इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कुछ अहम् फैसले लिए गए हैं, जिनमें से कुछ की जानकारी सामने आ गई है। 20 से अधिक एजेंडा आइटम्स पर इस बैठक में चर्चा होनी तय थी।
यहां पढ़ें क्या-क्या निर्णय हुए
- कैबिनेट ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ग्रेच्युटी, लीव एनकैशमेंट सहित 110 करोड़ रूपए का बकाया भुगतान करने का निर्णय लिया है, इसकी गारंटी प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाएगी।
- इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में शिमला डेवलपमेंट प्लान को स्वीकृति प्रदान की गई।
- इसी तरह कैबिनेट की बैठक में पंचायतीराज प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने पर मुहर लगाई गई है। गौरतलब है कि सीएम जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी।
बता दें कि 10:30 बजे शुरू हुई कैबिनेट की बैठक में 12 बजे ब्रेक हुआ था, इसके बाद डेढ़ बजे एक बार फिर से बैठक शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार अभी बैठक में सरकार द्वारा और भी कई अहम् फैसले लिए जाने हैं, जिनपर लोगों की निगाह टिकी हुई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks