शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित राज्य सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरु हो गई है। अप्रैल महीने में होने जा रही यह कैबिनेट की पहली बैठक है। चुनावी वर्ष होने की वजह से लोगों को इस कैबिनेट की बैठक से काफी सारी उम्मीदें हैं।
बता दें कि आज होने वाली इस कैबिनेट बैठक में 100 से ज्यादा एजेंडा आईटमस पर चर्चा होना संभावित है। तो आइये एक-एक कर जानते हैं कि प्रदेश सरकार आज की इस बैठक में क्या-क्या फैसले ले सकती है।
- लोक निर्माण विभाग में हजारों मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर सरकार नियुक्तियां करने का भी फैसला ले सकती है। ऐसे में युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका मिल सकता है।
- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिन बाद शुरू हो रहे हिमाचल दौरे पर भी चर्चा की संभावना है।
- आने वाले दिनों में शिमला नगर निगम चुनाव भी होने हैं। ऐसे में लोगों को कई राहत प्रदान की जा सकती है।
- जेबीटी और सीएंडवी के अंतरजिला तबादले का मामला भी बैठक में जा सकता है।
- आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति बनाने और एसएमसी शिक्षकों को एक्सटेंशन देने का मामला भी एजेंडे में शामिल होगा। उम्मीद जताई जा रही है आज की बैठक आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है।
- बैठक में कोरोना वायरस के मामलों पर भी चर्चा होगी।
- मास्क पहनने में ढील देने, स्कूलों में प्रार्थना सभाओं को करने की अनुमति देने पर भी चर्चा हो सकती है।
- इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पीटरहॉफ शिमला में घोषणा की थी कि 3 जनवरी 2022 से पहले नियमित होने का दो साल का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को उच्च वेतनमान दिया जाएगा। यह मामला भी कैबिनेट में मंजूरी के लिए जा सकता है।
- विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर सरकार नियुक्तियां करने का भी फैसला ले सकती है। ऐसे में युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका मिल सकता है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks