यह भी पढ़ेंः हिमाचल: लाल रंग की कार बनी काल, 36 वर्षीय शख्स को उड़ाया- पसरा मातम
21 बसें खराब पाई गईं
मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम नवीन तनवर एचआरटीसी वर्कशाप का औचक निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे। जहां पहले तो उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके उपरांत इससे संबंधित दिशा निर्देश दिए। वहीं, निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगम की 21 बसों को ब्रेक डाउन अवस्था में पाया। जिनकी जानकारी उन्होंने कार्यालय को दी।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल: बेटे ने पबजी में उड़ा दिए मां को वेतन में मिले पैसे, खाते में बचे हैं सिर्फ 6 रुपए 80 पैसे
यात्रियों को हो रही परेशानियां
बता दें कि एचआरटीसी की बसें अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही खराब हो रही हैं। यहां तक की तकनीकी खराबियों के चलते कई बसें हादसे का शिकार भी हो रही हैं। इस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि एसडीएम एचआरटीसी वर्कशॉप का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे। ताकि यात्रियों को हो रही समस्याओं का समाधान हो सके।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks