सिरमौर/विकासनगरः हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर बहती टौंस नदी में नहाने उतरे तीन युवकों में से दो की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक को प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
जमा एक के छात्र थे दोनों
मृतक युवकों की पहचान 17 वर्षीय हार्दिक व अरुण निवासी विकासनगर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों जमा एक के छात्र थे। मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक टयूशन पढ़ने गए हुए थे। इस दौरान लौटते वक्ते तीनों टौंस नदी में नहाने चले गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल दिवस पर भी निराश ही रह गया कर्मचारियों का यह वर्ग: कर्ज में दबी सरकार बांट रही सौगात
नहाते वक्त तेज पानी के बहाव में फंसने से तीनों युवक डूबने लगे। जिनके चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने स्थानीय प्रशासन को इस घटना के बारे में सूचित किया।
पोस्टमोर्टम के लिए भेज गए शव
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः बैसाखी के दिन खड्ड में डूब गया घर का इकलौता बेटा, पूर्व सैनिक बचाने कूदा पर..
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा ने की है। उन्होंने बताया कि दो युवकों की डूबने से मौत हुई है, जबकि तीसरे युवक को रेस्क्यू कर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks