शिमलाः हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। राजधानी शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में आगामी 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश के उच्च तथा मध्यवर्तीय इलाकों में बारिश की संभावना है। जबकि अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः हिमाचल में बाढ़-बारिश तो आएगी पर नहीं होगा नुकसान: सरकार ने किया ख़ास प्रबंध, जानें
मिली जानकारी के मुताबिक लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा तथा कुल्लू जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके इलावा विभाग की ओर से 13 अप्रैल को कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम में बदलाव होने के चलते प्रदेश की जनता को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
राजधानी में मौसम साफ
वहीं, बात करें आज की तो राजधानी शिमला सहित आसपास के क्षेत्रों में धूप खिली हुई है। बता दें कि अप्रैल माह में ही लोगों को मई-जून महीने में पड़ने वाली गरमी का सामना करना पड़ रहा है। तापमान में हुई बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर प्रदेश के ऊना जिले में देखने को मिला है।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मंदिर से नवमी का प्रसाद खाकर दोस्तों संग नहाने गया किशोर डूबा, सांसें थमी
69 सालों का टूटा रिकॉर्ड
बता दें कि इस बार अप्रैल महीने में पड़ने वाली गर्मी ने बीते 69 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां पर मार्च तथा अप्रैल महीने में इतनी भंयकर गर्मी कभी नहीं पड़ी। प्रदेश के न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान में काफी वृद्धि दर्ज की गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks