शिमला। हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने आज एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल की है। इसके तहत सरकार ने 10 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही दो एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेशों को रद्द कर दिया है। इसके अलावा सरकार ने दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार की तरफ से आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
ये रही पूरे प्रशासनिक फेरबदल की लिस्ट
- जिला उद्योग केंद्र सोलन के जीएम धनवीर ठाकुर को कसौली का एसडीएम लगाया
- कसौली के एसडीएम पद से तबादला किए बाबू राम शर्मा को उनकी जगह पर जिला उद्योग केंद्र सोलन के GM लगाए गए
- कोटखाई के एसडीएम पद पर तैनात चेतना कंडवाल को डीसी सिरमौर का असिस्टेंट कमिश्नर लगाया
- डॉ चिरंजीलाल को कुल्लू में पार्वती प्रोजेक्ट का भूमि अधिग्रहण अधिकारी लगाया
- एडीएम कम प्रोजेक्ट ऑफिसर आईटीबीपी भरमौर डॉ संजय कुमार धीमान को सुंदरनगर टेक्नीकल एजुकेशन कॉलेज का अतिरिक्त निदेशक लगाया
- डीसी चंबा के असिस्टेंट कमिश्नर राकेश कुमार शर्मा को डीसी मंडी का असिस्टेंट कमिश्नर लगाया
- डीसी मंडी के असिस्टेंट कमिश्नर विशाल शर्मा को फिशरीज मुख्यालय बिलासपुर का ज्वाइंट डायरेक्टर लगाया
- अंडर ट्रांसफर चल रहे अंकुश शर्मा को आरटीओ हमीरपुर लगाया (एचपीएसएसएस के डिप्टी सेक्रेटरी का कार्यभार भी)
संकल्प गौतम देहरा के एसडीएम होंगे - आशीम सूद को भरमौर का एसडीएम लगाया
- डॉ मेजर रिटायर्ड अवनिंद्र कुमार और बच्चन सिंह के तबादला आदेश रद्द किए
- आईएएस अजय कुमार शर्मा के पास हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड शिमला के मेनेजिंग डायरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा
- हंसराज चौहान हिमाचल प्रदेश माइनॉरिटी फाइनेंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी का कार्यभार रहेगा
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks