ऊनाः हिमाचल प्रदेश में एक 6 साल की बच्ची को उसके घर के पास ही एक सांप द्वारा डसने की खबर सामने आई है। हालत गंभीर होने के चलते बच्ची को आगामी उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है। मामला प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते बड़ूही गांव का है।
चिकित्सकों ने किया रेफर
मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। इस बीच उसे एक सांप ने डस लिया।
बच्ची की तबीयत बिगड़ता देख परिजन उसे उपचार हेतु सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे आगामी उपचार हेतु क्षेत्रिय अस्पातल भेज दिया गया।
निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
इस बीच बच्ची के माता-पिता उसे होशियारपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां हालत में कोई सुधार ना होने के चलते उसे मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने आगामी उपचार हेतु पीजीआई रेफर कर दिया। जहां बच्ची का उपचार चल रहा है। वहीं, अब इस घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks