शिमला। हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। ये तबादले सिविल सेवा बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर किए गए हैं। अब इसको लेकर सरकारी की तरफ से इन अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी कर दिए गए हैं।
ये रही तबादलों की लिस्ट :
- एडीजी एवं कमांडेंट जनरल, अग्निशमन सेवाएं और सिविल सेवाएं एसपी सिंह को एडीजी सीआईडी (एडीजी एवं कमांडेंट जनरल गृह रक्षक, अग्निशमन सेवाएं व सिविल सेवाएं के पद का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे)
- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं आईपीएस सतवंत अटवाल त्रिवेदी को एडीजी एसवीएंडएसीबी (एडीजी जेल के पद का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगी)
- आईपीएस पीडी प्रसाद को आईजीपी एसआर शिमला
- आईजी एसपीएंडएसीबी रामेश्वर सिंह ठाकुर को आईजी सीआईडी(इंटेलिजेंस)
- एसपी लोकायुक्त शिमला रंजना चौहान को एसपी जेल शिमला (एसपी(वेलफेयर) विनोद कुमार(एचपीपी) को एसपी एसडीआरएफ जुन्गा का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे)
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks