शिमला। हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने सूबे में तैनात 5,000 होमगार्डस को बड़ा तोहफा देते हुए मानदेय में इजाफा करने के साथ ही साथ साल 2016 से एरियर देने का फैसला किया है। प्रदेश सरकार ने होमगार्डस का का दैनिक मानदेय 675 रुपए से बढ़ाकर 883 रुपए प्रतिदिन कर दिया है।
अधिसूचना में लिखी हैं ये बातें
इसको लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से आज आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है। इसके तहत अब प्रतिमाह इन होमगार्डस 26,492 रुपए वेतन मिला करेगा। अधिसूचना के अनुसार नए वेतन फॉर्मूले के अनुसार 20,200 बेसिक पे, 31 फीसदी डीए व 30 रुपए धुलाई भत्ता शामिल है। बता दें कि होमगार्डस के वेतन में प्रतिमाह 6,234 रुपए का इजाफा किया गया है।
पुलिस कर्मियों के वेतन/भत्तों के समकक्ष की गई वृद्धि
इसके साथ ही साथ प्रदेश की जयराम सरकार की तरफ से यह बात स्पष्ट की गई है कि होमगार्डस को 1 जनवरी, 2016 से 31 दिसंबर, 2021 तक का एरियर सरकार की ओर से निर्धारित तरीके से नियत समय में किया जाएगा। इस निर्णय के बाद इनके मानदेय पर प्रदेश सरकार हर महीने तीन करोड़ रुपए खर्च करेगी। बता दें कि यह वृद्धि पुलिस कर्मियों के वेतन/भत्तों के समकक्ष की गई है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के सभी कर्मी गदगद है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box. Thanks